Nojoto: Largest Storytelling Platform

White प्रभु श्री राम जी ने मारा एक रावण अब रावण ही

White प्रभु श्री राम जी ने मारा एक रावण
अब रावण ही रावण हो गए

परंपरा हुई रावण रूपी असत्य को मिटाना
अब रावण ही रावण हो गए 

असत्य पर सत्य की जीत हुई
अब जीत कर भी हार गए हम

जलाओ एक ऐसी अलख 
रावण रूपी पुतले में लाखों आहूति हो दुष्टों की

भूल जाए वो सपने मे भी 
कोई ऐसा दुष्कर करे 

रावण दहन तो परंपरा है
अब हम मिलकर एक इतिहास रचे 

रावण रूपी हर राक्षसों का 
हर दशहरे में दहन करे।

मर्यादा पुरुषोत्तम थे वो जिसमें थे संस्कार भरे 
अब हम मिलकर नए नर रूपी राक्षसों का दहन करे।
 
स्वरचित 

👏  सतीश गुप्ता 👏

©satish gupta #Dussehra 12 octuber 2024
White प्रभु श्री राम जी ने मारा एक रावण
अब रावण ही रावण हो गए

परंपरा हुई रावण रूपी असत्य को मिटाना
अब रावण ही रावण हो गए 

असत्य पर सत्य की जीत हुई
अब जीत कर भी हार गए हम

जलाओ एक ऐसी अलख 
रावण रूपी पुतले में लाखों आहूति हो दुष्टों की

भूल जाए वो सपने मे भी 
कोई ऐसा दुष्कर करे 

रावण दहन तो परंपरा है
अब हम मिलकर एक इतिहास रचे 

रावण रूपी हर राक्षसों का 
हर दशहरे में दहन करे।

मर्यादा पुरुषोत्तम थे वो जिसमें थे संस्कार भरे 
अब हम मिलकर नए नर रूपी राक्षसों का दहन करे।
 
स्वरचित 

👏  सतीश गुप्ता 👏

©satish gupta #Dussehra 12 octuber 2024
satishgupta8032

satish gupta

New Creator