तारीक मेरा ज़िन्दगी का नसीब बन गया जब मोहब्बत मेरा नज़दीक से गुज़र गया ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "तारीक" "taariik" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है अंधकार, अंधेरा, अंधियारा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है dark. अब तक आप अपनी रचनाओं में अंधकार शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द तारीक का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- बहुत तारीक सहरा हो गया है हवा का शोर गहरा हो गया है