सभी आदरणीय एवं स्नेही स्वजनों को प्रणाम ! मेरे विचार, भाव एवं चेतना को शब्दों पिरो कर काव्य रुप में अभिव्यक्ति के माध्यम अविरल विपिन फेसबुक पेंज के एक माह पूर्णं हो चुके हैं एवं इतनें अल्प समय में आप सभी नें सहस्त्र से अधिक लाइक रुपी प्रेम पुष्पों से मुझ अकिंचन के शब्दों को जो सम्मान दिया है उसके लिए हृदय से आभार। इसी अपेक्षा एवं आकांक्षा के साथ, कि आपके इस स्नेह आशीष एवं सहयोग की अविरल धारा सदैव निस्कंटक प्रवाहित होती रहें, आप सभी को कोटिशः प्रणाम। कृपया लाईक एवं शेयर करतें रहें। धन्यवाद अविरल विपिन आभार