White मुस्कुराता तू चाँद में दिखाई पड़ता है तुझे देखती रहूं मेरा मन नही भरता है , तेरी मौजूदगी मुझे हर जगह महसूस होती है मैं तन्हा नही तेरा ' साथ' मेरे साथ साथ चलता है जब मैं तेरी गली गुजरती हूँ ,ये चाँद भी मेरे साथ कदम रखता है । मुस्कुराता तू चाँद में दिखाई पड़ता है अब के उतर आना जमीं पर मेरा दिल तेरे लिए ही सबर करता है । ©Parul (kiran)Yadav #Moon #shyari_on_moon #meri_kalam_se #meri_rachna #parulyadav😍 #nojotoapp #Nojoto #NojotoFamily कविता कोश कविताएं हिंदी दिवस पर कविता प्यार पर कविता कविता