सफ़र-ए-ज़िंदगी में कुछ ऐसा मोड़ आया मेरे दोस्तों, खुशियों ने छोड़ा दामन कुशादा हुई ग़म की गलियाँ। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "कुशादा" "kushaada" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है खुला हुआ, चौड़ा, फैला हुआ, विस्तृत एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है expend, broad, wide. अब तक आप अपनी रचनाओं में विस्तृत शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द कुशादा का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- आबाद हुए जब से यहाँ तंग-नज़र लोग इस शहर ने माहौल कुशादा नहीं पहना