White तेरे बिन तेरे बिन ये दिल बेज़ुबान हो गया, खुशियों का हर इक कारवां खो गया। चमकते थे जो चाँदनी के साए, तेरे जाते ही वो धुंआं हो गया। तेरी यादों का दरिया है दिल में, मगर साहिलों सा जहाँ खो गया। तेरे लफ़्ज़ों की गर्मी थी दिल में, अब हर बात जैसे धुआं हो गया। तेरे बिन ये दुनिया अधूरी सी है, हर लम्हा उदास और वीरान हो गया। ©Saahid Saahaadat #GoodMorning sad status in hindi sad shayari in hindi status sad sad love shayari sad status