Nojoto: Largest Storytelling Platform

सच लिखू तो जमाने को चुभता है, झूठ लिखू तो मेरे दिल

सच लिखू तो जमाने को चुभता है,
झूठ लिखू तो मेरे दिल को चुभता है,
सच का हमराही में सत्य ही मेरा धर्म,
"नीति" मेरे नाम का मतलब,
और नीति से ही चलू जिंदगी मे हमेंशा।

झूठ कितना भी बोलो लेकिन,
एक दिन तो सच के आगे हार ही जाएगा,
तो फिर क्यों पहेले झूठ बोल कर,
अपने ज़मीर से गिर जाता है इंसान।

सच की पगडंडी होती है कठिन,
लेकिन टीका के रखती है तेरा वज़ूद दुनिया में,
भले ही हो तू पहले प्रयत्न में असफल,
लेकिन आगे जा कर तो तू जरूर होगा क़ामयाब।  आज का शब्द "सच"

#rzmph #rzmph330 #rzhindi #yqrestzone #collabwithrestzone #yqrz #yqdidi #midnightpoems
सच लिखू तो जमाने को चुभता है,
झूठ लिखू तो मेरे दिल को चुभता है,
सच का हमराही में सत्य ही मेरा धर्म,
"नीति" मेरे नाम का मतलब,
और नीति से ही चलू जिंदगी मे हमेंशा।

झूठ कितना भी बोलो लेकिन,
एक दिन तो सच के आगे हार ही जाएगा,
तो फिर क्यों पहेले झूठ बोल कर,
अपने ज़मीर से गिर जाता है इंसान।

सच की पगडंडी होती है कठिन,
लेकिन टीका के रखती है तेरा वज़ूद दुनिया में,
भले ही हो तू पहले प्रयत्न में असफल,
लेकिन आगे जा कर तो तू जरूर होगा क़ामयाब।  आज का शब्द "सच"

#rzmph #rzmph330 #rzhindi #yqrestzone #collabwithrestzone #yqrz #yqdidi #midnightpoems