दर्द भी है यहाँ, मर्ज़ भी है यहाँ, चिंतनों से लबालब जिगर है मेरा, गाऊँ कितने तराने स्वर सुसज्जित हुए, बिन तुम्हारे अधूरा स्वर है मेरा! ....... Himanshu Pandey ©Kavi Himanshu Pandey #bin tumhare, अधूरा स्वर है मेरा..