White ... मीठा था वो रिश्ता ... तेरी दी हुई चॉकलेट अब भी रखी है, पर वो मिठास जैसे कहीं खो गई है। कभी जो लफ्ज़ थे रस भरे, आज बस खामोशियों में खो गए हैं। चॉकलेट की तरह था तेरा प्यार, धीरे-धीरे घुलता, दिल में बसता, पर वक़्त की गरमी ने ऐसा जलाया, कि सब कुछ कड़वा सा लगता। वो वादे, वो हँसी, वो साथ बिताए पल, सब कागज़ की चॉकलेट रैपर में बंद रह गए। अब हर चॉकलेट का स्वाद बस यही कहता है, "जो मीठा था, वो कड़वा क्यों हो गया?" S.....💔 ©Ak.writer_2.0 #Sad_Status Sircastic Saurabh