Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख्वाब जो देखें हैं मैंने, क्या मैं उनको पुरा कर प

ख्वाब जो देखें हैं मैंने, 
क्या मैं उनको पुरा कर पाऊँगी...? 
पिछली बार जिसे अधूरा छोड़ा था, 
क्या मैं उसे इस बार पुरा कर पाऊँगी..? 
दिलाकर सबको भरोसा मैंने, 
जिस राह पर फिर से कदम बढ़ाया हैं, 
क्या इसबार उनको पुरा कर पाऊँगी...? 
हूँ बड़ी दुविधा में आज फँसी... 
क्या मैं जीवन में कुछ कर पाऊँगी...? 
हो रहा आज मुझे यह संदेह खुदी पर, 
क्या मैं अपनी मंजिल तक पहुँच पाऊँगी...?
ओ कान्हा मेरे... मन आज बड़ा बिचलित हो उठा है
 कान्हा... तुम्ही से हैं इक आस मेरी
गर कान्हा तुम हो साथ मेरे
मैं सब कर जाऊँगी... 
चाहे आये लाख बाधाएें
मैं सब पार कर जाऊँगी
बस तुम रहना हर पल साथ मेरे, 
मैं यही विश्वास के साथ,अपना हर अगला कदम पढ़ाऊँगी।।

😔😔

💜राधे राधे 🙏

©Sweety mehta
  #Sunhera #khawb #radheradhe🙏
nojotouser1247402942

Sweety mehta

Bronze Star
New Creator

#Sunhera #Khawb radheradhe🙏 #Poetry

951 Views