White आपका दूसरे शहर से आकर मिलना जैसे कई दिनों बाद दिल को राहत मिलना जैसे दो नदियों का संगम होना और सौंदर्य को और निखार देना आपका फिर से वापस जाना हम दोनों की आंखों से आसू का झलक जाना गले लग कर रोना जैसे दो झरनों का बहना और विपरीत दिशा में चले जाना ©krishanpriya #Couple भले ही हमारे बीच में शहरों का फैसला क्यों ना हो मगर दिल आज भी करीब है जो सिर्फ एक दूसरे के लिए ही धड़कता है।