White तुम्हारे नाम से अपनी सदा दुनियां ये कायम है कि पढ़कर मैं सुकू पाता ये सब तेरी इनायत है तेरे अहसास वाले लफ़्ज़ भी हैं दिल तलक जाते अजी कहूं मै बात ये सच्ची वही राहत दिलाते है कि होता हूं जो मैं तन्हा वही इक संग निभाते है बसा अंतस में जो भी यार वो बाहर ही लाते हैं निभाकर यार सारी रस्म वो जादू चलाते है ©ANOOP PANDEY #Thinking love quotes