अपनी मजबूरियों से मैं वाकिफ हूँ, क्यों वो समझ नहीं पाती है। कुछ मुश्किलें बेशक उसकी भी होंगी, वो क्यों मुझे नहीं बताती है। ये ख्याल हर बार दिल में आता मेरे, क्यों वह मुझे सताती है। बार बार सवाल यही मन में घूमता, पास आकर क्यों दूर चली जाती है।। Fantasy Writer® मन में सवाल आता है। #Sawal #सवाल #बारबार