Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये दिन ये रात ये हवा ये फिज़ा इस दुनिया में कुछ भी

ये दिन ये रात ये हवा ये फिज़ा
इस दुनिया में कुछ भी सार्वभौमिक नहीं है
ये मेरा अनुभव बता रहा है अब तुम भी सुनो
इस दुनिया में कुछ भी सार्वभौमिक नहीं है

किसी के लिए प्यार, किसी के लिए पैसा, किसी के लिए खुदा है खुदा
इस दुनिया में कुछ भी सार्वभौमिक नहीं है

किसी के लिए बेटी, किसी के लिए बहु, किसी के लिए लक्ष्मी है, लक्ष्मी
इस दुनिया में कुछ भी सार्वभौमिक नहीं है

किसी के लिए पैसा, किसी के लिए नाम, किसी के लिए प्यार है, प्यार
इस दुनिया में कुछ भी सार्वभौमिक नहीं है

किसी का पूर्व से, किसी का पश्चिम, किसी का खिड़की दरवाजे से निकलता है, चांद
इस दुनिया में कुछ भी सार्वभौमिक नहीं है

किसी के लिए प्रेमी का घर, किसी के लिए मदिरालय किसी के लिए मंदिर है, मंदिर
इस दुनिया में कुछ भी सार्वभौमिक नहीं है

किसी के लिए संघर्ष से, किसी के लिए आनंद से जीना, किसी के लिए मौत है, मौत
इस दुनिया में कुछ भी सार्वभौमिक नहीं है

किसी के लिए खूबसूरती किसी के लिए दाग, किसी के लिए चांद है, चांद
इस दुनिया में कुछ भी सार्वभौमिक नहीं है

किसी के लिए घर है, किसी के लिए जंगल, किसी के लिए बस दुनिया है, दुनिया
इस दुनिया में कुछ भी  सार्वभौमिक नहीं है

किसी के लिए फूल, किसी के लिए कीचड़, किसी के लिए नीरज है, नीरज
इस दुनिया में कुछ भी सार्वभौमिक नहीं है

©Neeraj Vats
  #सार्वभौमिकसत्य #universaltruth 
#सच #इश्क #तुम #एहसास 

ये दिन ये रात ये हवा ये फिज़ा
इस दुनिया में कुछ भी सार्वभौमिक नहीं है
ये मेरा अनुभव बता रहा है अब तुम भी सुनो
इस दुनिया में कुछ भी सार्वभौमिक नहीं है
neerajvats2014

Neeraj Vats

New Creator

#सार्वभौमिकसत्य #universaltruth #सच #इश्क #तुम #एहसास ये दिन ये रात ये हवा ये फिज़ा इस दुनिया में कुछ भी सार्वभौमिक नहीं है ये मेरा अनुभव बता रहा है अब तुम भी सुनो इस दुनिया में कुछ भी सार्वभौमिक नहीं है #Life

135 Views