Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐ प्यारे तिरंगे मेरे, तेरा आसमां से भी ऊँचा कद बढ़ा

ऐ प्यारे तिरंगे मेरे,
तेरा आसमां से भी ऊँचा कद बढ़ाने को !
सरहद पर तैयार खड़े है भाई मेरे ,
तेरे सजदे में अपना शीश चढ़ाने को !

न ज़रुरत मुझे कुमकुम की,
न देना कोई विभूति ललाट पर लगाने को !
जो मिल जाए दो बूँद शहीदों के लहू की,
तो पर्याप्त है वह मेरा मस्तक सजाने को !

                                               पंकज जैन #India#country#nojoto#respect#soldiers#army
ऐ प्यारे तिरंगे मेरे,
तेरा आसमां से भी ऊँचा कद बढ़ाने को !
सरहद पर तैयार खड़े है भाई मेरे ,
तेरे सजदे में अपना शीश चढ़ाने को !

न ज़रुरत मुझे कुमकुम की,
न देना कोई विभूति ललाट पर लगाने को !
जो मिल जाए दो बूँद शहीदों के लहू की,
तो पर्याप्त है वह मेरा मस्तक सजाने को !

                                               पंकज जैन #India#country#nojoto#respect#soldiers#army