हम भक्त हैं उनके जिनको मोदक अति प्यारा हैं। वो बुध्दि के दाता हैं सब दुःख दर्द हरता हैं।। भक्तों के सहारे है भगवान शिव के प्यारे हैं। मूषक पे सवारी करते गौरी पुत्र कहलाते हैं। सृष्टी के पालन करता हैं हम दुर्वा उन्हें चढा़ते हैं। सभी देवो में प्रथम गणेशजी कहलाते हैं उन्हीं बाप्पा के चरनो में हम शीश झुकाते हैं।। - कवी हर्ष insta@kavi_harsh #Lordganesh #Ganesh #Ganpatibappa #bhagwanganesh #ganeshlover #Ganpati #ganeshpoem #ganraj #bappalover #bappa