Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिलबर मेरे 🌹 ,🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 ये दिल हैं.. मेरे

दिलबर मेरे 🌹
,🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
ये दिल हैं.. मेरे दिलबर यहीं पूजा यहीं छाया!
यही पाया हैं..सब कुछ हमने..सुख क्या दुख क्या;
हर पल तुम्हें संग पाया हैं..साथ साथ सात जन्म निभाना;
हर जन्म में तेरा ही प्यार पाना..मिलना न मिलना
 तकदीर हमारी किस्मत पर है अपनी घड़ी!
जी ही लेंगे हम हर पलजब तक जीवन घड़ी की
टिक टिक सी आवाज हैं..अपने धड़कनों का साथ हैं!
अब और कुछ  ख्वाहिश नहीं..ज़िंदगी जो मिल गईं हमें!
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
मोनिका जयेश शाह

©Monika jayesh Shah
  #dilber mere