Nojoto: Largest Storytelling Platform

White होते हैं कुछ पुरुष ऐसे भी जो अपना सर्वस्व व

White होते  हैं कुछ पुरुष ऐसे भी जो अपना सर्वस्व वार देते हैं
स्त्री के प्रेम में
अपना पौरुष भी हार देते हैं 

ना देह का लोभ होता है ना होता है कपट मन में
चरणों में भेंट चढ़ाने को
अपना अहम भी मार देते हैं 

आलिंगन का लोभ नहीं, ना दर्शन की ही दरकार कोई
ख्यालों में रह कर भी
नजदीकियों सा प्यार देते हैं

जुस्तजू नही कुछ पाने की, उम्मीद भी ना हो निभाने की
बस रह कर मौन, हो कर गौण
अंतर्मन का करार देते हैं .... ।।

©Andy Mann #मौन_प्रेम Ashutosh Mishra  puja udeshi  Sangeet...  LiteraryLion  Ravi Ranjan Kumar Kausik
White होते  हैं कुछ पुरुष ऐसे भी जो अपना सर्वस्व वार देते हैं
स्त्री के प्रेम में
अपना पौरुष भी हार देते हैं 

ना देह का लोभ होता है ना होता है कपट मन में
चरणों में भेंट चढ़ाने को
अपना अहम भी मार देते हैं 

आलिंगन का लोभ नहीं, ना दर्शन की ही दरकार कोई
ख्यालों में रह कर भी
नजदीकियों सा प्यार देते हैं

जुस्तजू नही कुछ पाने की, उम्मीद भी ना हो निभाने की
बस रह कर मौन, हो कर गौण
अंतर्मन का करार देते हैं .... ।।

©Andy Mann #मौन_प्रेम Ashutosh Mishra  puja udeshi  Sangeet...  LiteraryLion  Ravi Ranjan Kumar Kausik
praveenmann1050

Andy Mann

Bronze Star
New Creator
streak icon433