White होते हैं कुछ पुरुष ऐसे भी जो अपना सर्वस्व वार देते हैं स्त्री के प्रेम में अपना पौरुष भी हार देते हैं ना देह का लोभ होता है ना होता है कपट मन में चरणों में भेंट चढ़ाने को अपना अहम भी मार देते हैं आलिंगन का लोभ नहीं, ना दर्शन की ही दरकार कोई ख्यालों में रह कर भी नजदीकियों सा प्यार देते हैं जुस्तजू नही कुछ पाने की, उम्मीद भी ना हो निभाने की बस रह कर मौन, हो कर गौण अंतर्मन का करार देते हैं .... ।। ©Andy Mann #मौन_प्रेम Sangeet...