छोड़ देना अच्छा है कभी-कभी कुछ नया पकड़ने के लिए पुराना.. पकड़ लेना अच्छा है कभी-कभी कुछ नया अगर छोड़ सकों पुराना.. भूल जाना अच्छा है कभी-कभी कुछ नई यादें अगर हो बनाना.. याद रखना अच्छा है कभी-कभी यादों का मौसम रहा हो गर सुहाना.. खो देना अच्छा है कभी-कभी कुछ नया अगर चाहों ढूंढ लाना.. ढूंढ लेना अच्छा है कभी-कभी कुछ पुराना अगर लगता हो सुहाना.. बैठे रहना अच्छा है कभी-कभी गर सोच के सागर में चाहो डूब जाना.. कुछ करना अच्छा है कभी-कभी बेमतलब सोच से गर खुद को हो बचाना.. जाने देना अच्छा है कभी-कभी सीखे जो कोई मुश्किलों से टकराना.. रोक लेना अच्छा है कभी-कभी किसी को मुश्किलो से हो बचाना.. ©Sunita Saini (Rani) #Light #loveyouzindagi #मेरे_लिए_जिंदगी_कुछ_यूं #Positive_Vibes #rani #sunita_the_smarty