Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम रुक गये या रोक दिया गया, तुम बोलते नहीं या तु

तुम रुक गये या रोक दिया गया,
तुम बोलते नहीं या
 तुम्हे भी कहते कहते टोक दिया गया,
राहें मुश्किल थीं या तुम्हे मिली ही नहीं अबतक,
जिंदगी की किताबें समझ नहीं आई या
 तुम्हे भी भटका दिया गया,
तुम्हे नींद आती नहीं या
 सुकुन की तलाश में सोये नहीं अबतक...
चेहरे से नूर घट सा गया है,
 कौन सा मर्म है जो  छुपाये हो  चेहरे पर,
धीरे चलना तुम्हारी आदत है या  
टूटे सपनो का भार है कंधो पर,
वो बेदाग, बेपरवाह, खूबसूरत सा मासूम दिल
कहीं खो गया या
अंधेरों में गला उसका भी घोंट दिया गया,
हर बात पर बेबाकी से हंसने वाले
तुम चुपचाप हो या 
तुम्हारी भी सिसकियों को दफन कर दिया गया... 
या तुम्हारी भी सिसकियों को दफन कर दिया गया...

©Ajnabii Inherself #Anhoni #TumRukGaye#Ajnabii_inherself #SPriya  Nojoto Nimble Limner(jasmine sun jugnu) SHIVAM TOMAR  Chandramukhi Mourya Bhagat Priya Singh Danish Yousuf
तुम रुक गये या रोक दिया गया,
तुम बोलते नहीं या
 तुम्हे भी कहते कहते टोक दिया गया,
राहें मुश्किल थीं या तुम्हे मिली ही नहीं अबतक,
जिंदगी की किताबें समझ नहीं आई या
 तुम्हे भी भटका दिया गया,
तुम्हे नींद आती नहीं या
 सुकुन की तलाश में सोये नहीं अबतक...
चेहरे से नूर घट सा गया है,
 कौन सा मर्म है जो  छुपाये हो  चेहरे पर,
धीरे चलना तुम्हारी आदत है या  
टूटे सपनो का भार है कंधो पर,
वो बेदाग, बेपरवाह, खूबसूरत सा मासूम दिल
कहीं खो गया या
अंधेरों में गला उसका भी घोंट दिया गया,
हर बात पर बेबाकी से हंसने वाले
तुम चुपचाप हो या 
तुम्हारी भी सिसकियों को दफन कर दिया गया... 
या तुम्हारी भी सिसकियों को दफन कर दिया गया...

©Ajnabii Inherself #Anhoni #TumRukGaye#Ajnabii_inherself #SPriya  Nojoto Nimble Limner(jasmine sun jugnu) SHIVAM TOMAR  Chandramukhi Mourya Bhagat Priya Singh Danish Yousuf