नाथों के आप नाथ है, डमरु आपके हाथ है, करते नंदी की सवारी, शिव शंभू भोलेनाथ है । ना किसी का साथ है, फिर भी ना अनाथ है, संग हमारे हर पल, शिव शंभू भोलेनाथ है। मां का सिर पर हाथ है, गणेश जी का साथ है, सर्वश्रेष्ठ सब देवों में, शिव शंभू भोलेनाथ है। तीर्थ काशी सोमनाथ है, इनकी तो विशेष बात है, देवों के देव महादेव, शिव शंभू भोलेनाथ है। सुमित मानधना 'गौरव' सूरत, गुजरात। महाशिवरात्रि के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं💐💐🙏🏻🙏🏻 ©Kavi Sumit Mandhana 'Gaurav ' #WForWriters #sumitmandhana #भक्ति #lordshiva #महादेव #देवों_के_देव_महादेव #Bhaktikishakti🔱 #शिवशंभू #भोलेनाथ #Shiva