हर सुबह अखबार खून से लथपथ मेरे घर पर आता है घंटा फर्क नहीं पड़ता इससे कि, मेरा हिंदुस्तान अब भाईचारा चाहता है एक जमाना था जब अहमियत हुआ करती थी इस कागज़ के टुकड़े की रात को न्यूज़ चैनलों पर और सुबह सबके घरों पर यह नफरत पहुंचाता है 😠 #गुस्सा #akhbaar #gussa #vichar