Nojoto: Largest Storytelling Platform

काउ कोट..... पापा पापा सर्दी आई चारों ओर से ठंडी

काउ कोट.....

पापा पापा
सर्दी आई
चारों ओर से
ठंडी हवा चलने लगी हैं
लोग थर थर कांपने लगे हैं
गरीब फटी पुरानी
चादर ओढ़ कर
अपनी झोंपड़ी के सामने
पेड़ के नीचे
आग तापने लगे हैं
लेकिन विधि की विडंबना
राज नेता इस दुखद मंजर को
अनदेखा कर
गोशालाओं में स्थित
जानवरों को काउ कोट
पहनावा रहे हैं
पापा पापा
क्या इन जानवरों को
काउ कोट की आवश्यकता है ?
कुदरत ने उन्हें
सर्दी और गरमी
सहने की शक्ति दी हैं
फिर भी उन्हें
काउ कोट
क्यों पहनावा रहे हैं ...?
डॉ.मो.सहिदुल इस्लाम
चेन्नई। #poem #winter
काउ कोट.....

पापा पापा
सर्दी आई
चारों ओर से
ठंडी हवा चलने लगी हैं
लोग थर थर कांपने लगे हैं
गरीब फटी पुरानी
चादर ओढ़ कर
अपनी झोंपड़ी के सामने
पेड़ के नीचे
आग तापने लगे हैं
लेकिन विधि की विडंबना
राज नेता इस दुखद मंजर को
अनदेखा कर
गोशालाओं में स्थित
जानवरों को काउ कोट
पहनावा रहे हैं
पापा पापा
क्या इन जानवरों को
काउ कोट की आवश्यकता है ?
कुदरत ने उन्हें
सर्दी और गरमी
सहने की शक्ति दी हैं
फिर भी उन्हें
काउ कोट
क्यों पहनावा रहे हैं ...?
डॉ.मो.सहिदुल इस्लाम
चेन्नई। #poem #winter