यह जीवन उन पंखुड़ियों की भाँति है जो कली के रूप में जन्म लेता है भँवरों के द्वारा खिलता है और अपनी दो दिन की जिंदगानी पर इतराता है और फिर मुरझा कर मिल जाता है सदैव 'अनाम' हो जाने के लिए उसी मिट्टी में जिससे उसका जन्म हुआ है। #pc_byअनाम #गढ़वालीगर्ल #अनाम #मृत्यु_अटल_है #पुष्पयुक्त_कोट्स #phylosophyoflife #morningthoughts