देख तुमसे मैं दूर जा रही तुमसे सारे वादे तोड़ जा रही क्यूं आंखों में दिख रहा आंसू मेरे मैं तो इसे पानी समझ जा रही बेवजह ही तो हूं मैं तेरे जिंदगी में मैं अपने अतीत के भंवर को छोड़ जा रही देखना तुम अपने चाहत को छुपा न पाओगे एक दिन मिलोगे मुझसे उसी मोड़ पर तुम जिन राहों पर मैं खड़ी तेरा इंतजार कर रही कुछ पन्ने अधूरे पड़े थे मेरे पास उन पन्नों को मैं जला जा रही कितना ख़ुद को बदल लूं मैं इसीलिए अपने अस्तित्व को मिटा जा रही थोड़ी जगह मेरे कब्र के लिए संभाल रखना तुझे मैं अपना पता बता जा रही,,,,,,,,,,, थोड़ी जगह मेरे कब्र के लिए बचाए रखना मैं अपना पता तुझे बता जा रही,,,,,,,, #ybdidi #ybabaquotes #love #मोहब्बत #sad