Nojoto: Largest Storytelling Platform

तकरार करते हो हरदम क्या तुम्हें इकरार करना नही आता

तकरार करते हो हरदम क्या
तुम्हें इकरार करना नही आता

नफ़रत से भरे रहते हो अक्सर
तुम्हें क्या प्यार करना नही आता,

मैं जताते आया हूँ प्यार अक्सर तुमसे
लेकिन तुमको कुछ समझ में क्यूं नही आता

दुनिया देखती है मेरी तन्हाई को 
और दर्द से कराह उठती है,

तो तुमको ए जिन्दगी मेरी तन्हाई
 क्यूं नज़र नही आता,

झकझोर देता है एक नज़र का 
दिदार तुम्हारा मेरे दिल को,

मेरे दिल की तड़प पर तुम्हें
 क्यूं दया नही आता...

मैं बेतहाशा तुमसे इश़्क करता हूँ 
तुम्हें यह इश़्क मेरा समझ क्यूँ नही आता....!! #kavi_ek_kavyapremi 
#kavi_ke_jazbat 
#kavi_ki_jindgi_ho_tum 
#kavi_ke_alfaaz_nir_k_jazbat_smjho_tum 
#kavi_ki_mohabbat 
#kavi_ki_klm_se_likhi_kahani_love_you_rose 
#tera_humsafar_🤗
तकरार करते हो हरदम क्या
तुम्हें इकरार करना नही आता

नफ़रत से भरे रहते हो अक्सर
तुम्हें क्या प्यार करना नही आता,

मैं जताते आया हूँ प्यार अक्सर तुमसे
लेकिन तुमको कुछ समझ में क्यूं नही आता

दुनिया देखती है मेरी तन्हाई को 
और दर्द से कराह उठती है,

तो तुमको ए जिन्दगी मेरी तन्हाई
 क्यूं नज़र नही आता,

झकझोर देता है एक नज़र का 
दिदार तुम्हारा मेरे दिल को,

मेरे दिल की तड़प पर तुम्हें
 क्यूं दया नही आता...

मैं बेतहाशा तुमसे इश़्क करता हूँ 
तुम्हें यह इश़्क मेरा समझ क्यूँ नही आता....!! #kavi_ek_kavyapremi 
#kavi_ke_jazbat 
#kavi_ki_jindgi_ho_tum 
#kavi_ke_alfaaz_nir_k_jazbat_smjho_tum 
#kavi_ki_mohabbat 
#kavi_ki_klm_se_likhi_kahani_love_you_rose 
#tera_humsafar_🤗