Nojoto: Largest Storytelling Platform

#Qala :- आज फिर से मैं अपनी जिंदगी के कुछ पन्ने आप

#Qala :- आज फिर से मैं अपनी जिंदगी के कुछ पन्ने आप सब के साथ शेयर करने जा रहा हूँ। शुरु शुरु में किसी से कोई मतलब नहीं रखता था। हमेशा अकेले रहना, खुद से ही बातें करना। अकेले ही जिम जाना, जॉगिंग करना। 

लेकिन आज वो वाली बात नहीं रही। आज मैं दोस्तों के साथ रहता हुँ। घूमता हुँ,  फिरता हुँ। अपने जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी बातें सबसे शेयर करता हुँ। अपने दोनों हाथ उठाकर सूर्य की रौशनी को अपनी आँखों से मिलाकर उससे अपनी बातें शेयर करता हूँ।

आजकल लोग दूसरे की खुशियों से इतना जलने लगे है, उन्हें और जलाने की कोशिस करता हुँ। मेरे दोस्त इसमें मेरा पुरा साथ देतें हैं। 

ये झूठा समाज मेरी कामयाबी पर मुझसे इतना जलता है, उसपे तेल छिड़ककर इंजॉय लेने की कोसिस करता हुँ।

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #Qala #Nojoto #NOJOTO_ #nojoto_story #nojoto_breakup_shayri #Tranding #No_1trending #NO1_Trending #No_Attitude