तू चली जाएगी तो कौन यह कमी पुरी कर पाएगा, वो तेरे हाथों से खाना खिलाना, वो मुझसे रूठकर खुद मुझे मनाना सब याद आएगा, तू चली जाएगी तो कौन यह कमी पुरी कर पाएगा, कोंन घर से निकाले गए पैकिंग करेंगे, कोंन रास्ते में बार बार फोन करके इरिटेट करेगा किससे कहूंगा "ट्रिप पर जाना है, पापा को मना लीजिए", किससे कहूंगा पैसे नहीं हैं, पैसे दिलवा दीजिए, आप चली जाएंगी तो, कौन यह कमी पुरी कर पाएगा, कोन सही या गलत समझाएगा, कोन जिंदगी जीने का पाठ पढ़ाएगा, कोन पापा से सिफ़ारिश करेगा, कोन मम्मी की दांत से बचायेगा, कोन बीना कहे मेरी हर बात समझ पाएगा, आप चली जाएंगी तो, कोन यह कमी पूरी कर पाएगा... ---to be continued... ©someone special #sister #shayarioftheday #poetrylovers #poetrycommunity #thoughtoftheday #musicvideo . . . . . . .