प्रिय टूटे दिल ना हो तू दुःखी वक्त भर देगा हर ज़ख्म लगा मलहम। नमस्कार लेखकों🌸 आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रियटूटेदिल। इस टूटे दिलने न जाने कितने ग़मों को भर दिया है, अपने आप में ख़ुद से ज़्यादा अपनों को घर दिया है। Collab करें हमारे इस खास पोस्ट पर और टूटे दिल के प्रति अपने विचार प्रकट करें।