Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुल्क़ का माहौल मेरे क़माल होता है जब चुनाव की तारी

मुल्क़ का माहौल मेरे क़माल होता है 
जब चुनाव की तारीख़ों का ऐलान होता है

होड़ लगती है मुफ़्त खोरी बढ़ाने की 
जनता का अपना राजा हसीन होता है

काम से भला कभी कोई जीता है चुनाव 
झूटे वादों का सिलसिला शुरू होता है 

आरोप प्रत्यारोपों की कहानी शुरू होती है
शाम को एक ही थाली डिनर साथ होता है 

सबको अपनी अपनी जाति महान लगती है
जाति का नेता ही बस ईमानदार होता है 

कमल तुम न खोलो पोल इनकी इस क़दर
 हर सच बोलने वाला गुनहगार होता है

©Kamal Kant #WritersSpecial  motivational shayari #Politics #sarcasm #election #writer
मुल्क़ का माहौल मेरे क़माल होता है 
जब चुनाव की तारीख़ों का ऐलान होता है

होड़ लगती है मुफ़्त खोरी बढ़ाने की 
जनता का अपना राजा हसीन होता है

काम से भला कभी कोई जीता है चुनाव 
झूटे वादों का सिलसिला शुरू होता है 

आरोप प्रत्यारोपों की कहानी शुरू होती है
शाम को एक ही थाली डिनर साथ होता है 

सबको अपनी अपनी जाति महान लगती है
जाति का नेता ही बस ईमानदार होता है 

कमल तुम न खोलो पोल इनकी इस क़दर
 हर सच बोलने वाला गुनहगार होता है

©Kamal Kant #WritersSpecial  motivational shayari #Politics #sarcasm #election #writer
rjkamal3243

Kamal Kant

New Creator
streak icon1