Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे ईष्ट🙏 जीवन के हर रूप में तुम हाे पि

मेरे ईष्ट🙏
    जीवन के हर रूप में तुम हाे
     पिता भी तुम ,पुत्र भी तुम हाे
     स्वामी भी तुम ,सरकार भी तुम हाे
पति भी तुम ,प्यार भी तुम हाे
दिल के रिश्ते ,निगाहाें का व्यापार भी तुम हाे
अर्जन भी तुम, खर्चन भी तुम
मेरे जिवन नैया के ,खेवनहार भी तुम हाे
तुम ही राधा, तुम ही माधव, तुम हीं मीरा
दिल के हर रिश्ते का आधार तुम हाे
तुम यशाेदा के भी ,तुम देवकी के भी
हे चित्तचाेर सबके पालनहार भी तुम हाे
मेरी कलम भी तुम,तलवार भी तुम
जीवन के हर समर में ढ़ाल भी तुम हाे
सृजन भी तुम,संहार भी तुम
हर लीला के आधार भी तुम हाे
तुम मूरली, तुम सुर्दशन
गीता का सार भी तुम हाे.. हाथी घाेड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
ईष्ट #सरकार #माधव #कृष्णजन्माष्टमी #मूरली #yqdidi #yqdada #yqdidi #yqquotes
मेरे ईष्ट🙏
    जीवन के हर रूप में तुम हाे
     पिता भी तुम ,पुत्र भी तुम हाे
     स्वामी भी तुम ,सरकार भी तुम हाे
पति भी तुम ,प्यार भी तुम हाे
दिल के रिश्ते ,निगाहाें का व्यापार भी तुम हाे
अर्जन भी तुम, खर्चन भी तुम
मेरे जिवन नैया के ,खेवनहार भी तुम हाे
तुम ही राधा, तुम ही माधव, तुम हीं मीरा
दिल के हर रिश्ते का आधार तुम हाे
तुम यशाेदा के भी ,तुम देवकी के भी
हे चित्तचाेर सबके पालनहार भी तुम हाे
मेरी कलम भी तुम,तलवार भी तुम
जीवन के हर समर में ढ़ाल भी तुम हाे
सृजन भी तुम,संहार भी तुम
हर लीला के आधार भी तुम हाे
तुम मूरली, तुम सुर्दशन
गीता का सार भी तुम हाे.. हाथी घाेड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
ईष्ट #सरकार #माधव #कृष्णजन्माष्टमी #मूरली #yqdidi #yqdada #yqdidi #yqquotes
mamtasingh9974

Mamta Singh

Bronze Star
New Creator
streak icon1