सीने पर वार की हिम्मत रखना पीठ में खंजर की कामना भूल जाना हो जब आजमाना शमशीर उठा युद्धभूमि तुम चले आना हूं पृथ्वीराज का वंशज हर युद्ध लड़ लूंगा हाथी बैठ भी जाए तो भी कुत्तों से कितना ऊंचा उसका कद होता है मरते मरते भी याद तुझे दिला दूंगा हूं पृथ्वीराज का वंशज हर युद्ध लड़ लूंगा । सीने पर वार की हिम्मत रखना पीठ में खंजर की कामना भूल जाना हो जब आजमाना शमशीर उठा युद्धभूमि तुम चले आना हूं पृथ्वीराज का वंशज हर युद्ध लड़ लूंगा हाथी बैठ भी जाए तो भी