Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक ममत्व विहीन माँ की याचना... अपनी नन्ही नन्ही

एक ममत्व विहीन माँ की याचना... 


अपनी नन्ही नन्ही उँगलियों से स्पर्श कर, 
 मन को मेरे आनंदित-पुलकित कर जाओ..

धरती पर ईश्वर सम वात्सल्य प्रेम , 
माँ कहकर अंश मेरे, मुझे धन्य कर जाओ. .

 नौ मास इस  गर्भ को धारण कर, 
 कृष्ण बनकर मैया देवकी सा गौरव दिलाओ.. 

या यशोदा के मोहन कान्हा बनकर, 
गोकुल में लीला रचाने ही आ जाओ..

आस लगी है कबसे नयन को ,
इन अंकों में समाकर,हृदय तृप्त कर जाओ.. 

आस लगी है कबसे कर्णों को, 
किलकारियों से अपने,मेरा दाम्पत्य सुखद कर जाओ..

सर्वस्व ममत्व कर दूँ तुम्हें समर्पण, 
जन्म लेकर लल्ला अब, इस अपूर्ण जीवन को संपूर्ण कर जाओ..

सपना चौधरी चंचल #nojotowriters
#motherchildlove
#Emptyness vks Siyag Sanju Singh Anshu writer  Antima Jain NiyaaKa____❤
एक ममत्व विहीन माँ की याचना... 


अपनी नन्ही नन्ही उँगलियों से स्पर्श कर, 
 मन को मेरे आनंदित-पुलकित कर जाओ..

धरती पर ईश्वर सम वात्सल्य प्रेम , 
माँ कहकर अंश मेरे, मुझे धन्य कर जाओ. .

 नौ मास इस  गर्भ को धारण कर, 
 कृष्ण बनकर मैया देवकी सा गौरव दिलाओ.. 

या यशोदा के मोहन कान्हा बनकर, 
गोकुल में लीला रचाने ही आ जाओ..

आस लगी है कबसे नयन को ,
इन अंकों में समाकर,हृदय तृप्त कर जाओ.. 

आस लगी है कबसे कर्णों को, 
किलकारियों से अपने,मेरा दाम्पत्य सुखद कर जाओ..

सर्वस्व ममत्व कर दूँ तुम्हें समर्पण, 
जन्म लेकर लल्ला अब, इस अपूर्ण जीवन को संपूर्ण कर जाओ..

सपना चौधरी चंचल #nojotowriters
#motherchildlove
#Emptyness vks Siyag Sanju Singh Anshu writer  Antima Jain NiyaaKa____❤