इंसान हूं मैं यारों, इंसान से मोहॉबात करता हूं। जाति पाती कोई खेल नहीं, उस खुदा मोहॉबात में करता हूं। लो बांट दी जमिने हमने, लो बांट दिए अम्बर भी। चल थोड़ी देर ही सही, मैं इस देश मोहॉबात करता हूं। इंसान हूं में यारों