Nojoto: Largest Storytelling Platform

कदमों की आहट सुनते ही मैं पीछे मुड़ा तो सन्न रह गय

कदमों की आहट सुनते ही मैं पीछे मुड़ा तो सन्न रह गया, क्या यह सच था या कोई वहम, ऐसा कैसे हो सकता है की अपने जिस दोस्त को मैंने सालों पहले एक एक्सीडेंट में खो दिया था, जिसने मेरी आंखों के सामने अपना दम तोड़ा था, आज वो मेरे सामने खड़ी है।
में हैरान परेशान उसे देखे जा रहा था, कुछ समझ में नहीं आ रहा था के क्या करूं और क्या कहूं।
एक दम से हैरान परेशान उसे देखे जा रहा था तभी एक खयाल आया के क्यों न उसे छू कर देखूं शायद ये मेरा वहम हो, इस खयाल के मैने उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की लेकिन उससे पहले ही उसने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे अपने साथ नदी पर बने पुल पर ले गई जहां हम हमेशा बैठ कर घंटो बातें किया करते थे। उसने कहा अब अकेले अच्छा नही लगता एक साथी की जरूरत है। तुम्हे इस नदी में कूद कर अपनी जान देनी होगी ये कहते हुए उसने मुझे नदी में धक्का दे दिया।
मैं चिल्लाने लगा, आ आ...आ... बचाओ—बचाओ।
तभी मेरी वाइफ ने मुझे जगाते हुए पूछा क्या हुआ क्यों चिल्ला रहे हो, किस्से बचना है, मैं ऐसे ही पीछा नहीं छोड़ने वाली।😜
मेरी जान में जान आई, मैं बच गया था। 
 मैं कोई सपना देख रहा था

©ASIF ANWAR
  #kadmo ki Aahat

#horror #Nojoto #nojotohindi #AsifAnwar
asifanwar1150

ASIF ANWAR

Bronze Star
New Creator

#kadmo ki Aahat horror Nojoto #nojotohindi #AsifAnwar #हॉरर

249 Views