White एक औरत को भी इंसान देखो उसके अंदर अपना सम्मान देखो भागते रहते हो हुस्न के पीछे उम्र भर किसी के शब्दों में उसके हुनर की पहचान देखो अपनी नज़रों में खुद को महान देखो किसी की ख़ूबसूरती नहीं , उसका ईमान देखो अगर समझना चाहते हो किसी अपने को पूरी तरह उसके द्वारा छोड़े गए उसकी विरासत के निशान देखो हमेशा जवान दिल के अरमान रखो मन की आवाज़ सुनने वाले कान रखो होना चाहते हो अपनी ज़िन्दगी में कामयाब उदासी में भी होंठों पर मुस्कान रखो कभी कभी समझ नहीं आता यह ज़िन्दगी का खेल कोई इश्क़ में पास हो कर , प्यार पाने में हो जाता हैं फेल अगर चाहना चाहते हो किसी को पूरी शिद्दत से सबसे पहले जज़्बातों में उसका स्वाभिमान देखो 💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 🩷🩷 औरत का सम्मान 🩷🩷 🩷🩷 औरत की पहचान 🩷🩷 #Sad_Status #Sethiji #17march #Trending