White मर्द अपने बीवी बच्चों के रोटी रोज़ी की ख़ातिर दूसरों की गालियां चुप चाप सुनता है। मगर अकसर मर्द जतलाते नहीं। मर्द के जन्म पर ही ख़ुशी मनाई जाती है। उसके बाद ज़िम्मेदारियों के बोझ तले कुछ इस तरह पीसता रहता है कि ख़ुद को भूलाकर दूसरों के लिए ज़िन्दगी जीता है। ©Andy Mann #हम_मर्द अदनासा- sushil.