"दीप जलाओ" दीप जलाओ तिमर हृदय का दूर भगाओ तन मन जीवन में अपनें बस साहस लाओ हम सब एकाकी हैं फिर भी एक हुए अपनीं भारत माँ के लिए सब नेक हुए संकट की वेला है ये भी कट जाएगी दुःख है डर है लेकिन ये भी छट जाएगी जीवन को जो महका दे वो फूल खिलाओ दीप जलाओ तिमर हृदय का दूर भगाओ। अभिषेक सिंह #Corona #Stayathome #Modi #5April #9PM