Nojoto: Largest Storytelling Platform

When Someone hugs you गले लगा कर तुझे, जिंदगी की

When Someone hugs you गले लगा कर तुझे,
 जिंदगी की हर हसरत पूरी कर लिया।
 तुझे पाना मेरी मंजिल थी,
 हमारे प्यार की कश्ती को,
 प्यार का सागर दिखा दिया।।
 बस यूं ही दिन मोहब्बत से बीत जाए, ऐसा वादा खुद से,
 और तुमसे कर लिया। 
यह रिश्ता हमारा, जहां से प्यारा,
 दूर ना होंगे, यह वादा किया।।
 गले लगा कर तुझे, 
जिंदगी की हर हसरत पूरी कर लिया....

©Yogendra Nath #HugDay2021 #गले लगा कर तुझे
When Someone hugs you गले लगा कर तुझे,
 जिंदगी की हर हसरत पूरी कर लिया।
 तुझे पाना मेरी मंजिल थी,
 हमारे प्यार की कश्ती को,
 प्यार का सागर दिखा दिया।।
 बस यूं ही दिन मोहब्बत से बीत जाए, ऐसा वादा खुद से,
 और तुमसे कर लिया। 
यह रिश्ता हमारा, जहां से प्यारा,
 दूर ना होंगे, यह वादा किया।।
 गले लगा कर तुझे, 
जिंदगी की हर हसरत पूरी कर लिया....

©Yogendra Nath #HugDay2021 #गले लगा कर तुझे