Positive Thinking सकारात्मक सोच रखनी चाहिए जीने के लिए जरूरी होती है, मगर हमेशा ऐसी सोच रखनी कहां संभव होती है। कैसे रखें वो माता-पिता सकारात्मक सोच जिन्होंने अपनी बेटी को कितने अरमानों से डोली में बैठाया था, मगर आज भी दहेज लोभियों की बलि चढ़ जाती है। कैसे कहोगे उस बच्चे से सकारात्मक सोच रखो जिसने अपने माता या पिता को खोया हो, क्या आज कैसी भी सोच उसका बचपन लौटा सकती है। कैसे कहोगे उन बेरोजगारों से जिन्होंने दिन रात पढ़ाई की थी, क्या ओवरएज होने पर कोई भी सोच उन्हें नौकरी दे सकती है। कैसे कहोगे भई सकारात्मक सोच रखो उन गरीबी से लड़ते माता पिता से, जिनके भूख से बिलखते बच्चे को मौत ले जाती है। इसलिए सब कुछ ठीक हो तो सकारात्मक सोच अच्छा और बहुत अच्छा तो कर सकती है, पर किसी भी दिल के गहरे दर्द को कभी नहीं भर सकती है। यही एक सच्चाई है Shalini Saxena ©Shalini geetika #PositiveThinking #यही एक सच्चाई है #Shalinigeetika #WorldThinkingDay