Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब - जब किसी ने मुझे तोड़ने की कोशिश की मैंने तब

जब - जब किसी ने मुझे तोड़ने की कोशिश की  
मैंने तब - तब मुस्कराना सीखा
 दरअसल गलती उसकी नहीं गलती मेरी हैं 
कि मैंने ऐसे लोगों को दिल से लगाना नहीं सीखा 
अर्सा हो गए जब मैंने किसी से दिल लगाया था 
और  दिल मेरा बार-बार रो पड़ा था 
जो खेल खेलकर उसने मेरे दिल से मज़ाक किया 
तब मैंने दिल को दिमाग से मिलाया था 
और बाखुदा क्या पासा पलटा 
की दिल दिमाग की सुनने लगा 
और मुझे ख़ुशी से ज्यादा गम में मुस्कराना सीखा गया  #NojotoQuote
जब - जब किसी ने मुझे तोड़ने की कोशिश की  
मैंने तब - तब मुस्कराना सीखा
 दरअसल गलती उसकी नहीं गलती मेरी हैं 
कि मैंने ऐसे लोगों को दिल से लगाना नहीं सीखा 
अर्सा हो गए जब मैंने किसी से दिल लगाया था 
और  दिल मेरा बार-बार रो पड़ा था 
जो खेल खेलकर उसने मेरे दिल से मज़ाक किया 
तब मैंने दिल को दिमाग से मिलाया था 
और बाखुदा क्या पासा पलटा 
की दिल दिमाग की सुनने लगा 
और मुझे ख़ुशी से ज्यादा गम में मुस्कराना सीखा गया  #NojotoQuote