Nojoto: Largest Storytelling Platform

अनोखा बंधन प्रीत के धागे का बंधन बांधने का दिन आज

अनोखा बंधन

प्रीत के धागे का बंधन बांधने का दिन आज है
देखो, भाई बहन के प्यार का ये दिन आज है

यूं तो कहने को संसार मैं अनेको रिश्ते हैं 
पर बहन के रिश्ते मैं अलग रस बसते हैं
बड़े खुशनसीबों मैं गिने जाते है वो भाई
जिसके हाथ बहन की रक्षा को उठते हैं

प्रीत के धागे का बंधन बांधने का दिन आज है
देखो, भाई बहन के प्यार का ये दिन आज है

भाई, बहन से बात-बात पर झगड़ता है
पर प्यार उससे खुद से ज्यादा करता है
लाख ही बालाएं आ जाए बहन पर चाहे 
पर हां, भाई उनसे बहन के लिए लड़ता है

प्रीत के धागे का बंधन बांधने का दिन आज है
देखो, भाई बहन के प्यार का ये दिन आज है

देखो ना, आज क्या समा भी सज रहा है
खुशी का मृदंग चारों तरफ ही बज रहा है
नीला पीला धागा आज सबकी कलाई मैं
प्यार बन कर विश्वाश की तरह सज रहा है

प्रीत के धागे का बंधन बांधने का दिन आज है
देखो, भाई बहन के प्यार का ये दिन आज है

एक बहन के लिए भाई ही उसका संसार है
भाई के लिए तो बहन ही खुशियों का हार है
होते तो है दुनियां में लाख खुशी के दिन, पर
राखी भाई बहन का सबसे खास त्यौहार है 

प्रीत के धागे का बंधन बांधने का दिन आज है
देखो, भाई बहन के प्यार का ये दिन आज है

©Sahib khan صاحب خان 
  Meri sari bahno ko is bhai se happy rakshabandhan ❤️
Priya Gour Parijat P Ruchi Rathore isha rajput isha rajput SAYYED NIKHAT دل سے درد کا رشتہ 
#sahibkhan #raakhi #rakshabandhan