#हिंदी#चुटकुले#jokes#WorldEmojiDay2023#Instagram#Pinterest#Facebook#राजनीति#politicalsatire#अदनासा
माफ़ी के साथ कहना चाहता हूं, जिस प्रकार से वर्तमान राजनैतिक दलों में अपराधियों की फ़ौज बढ़ रही है, इससे जनसेवा जैसे शुभ कार्य में ऐसे बाहुबली जनसेवक अड़ंगा लगा रहे है, मैं जानता हूं मेरे देश में कर्मठ, सत्यनिष्ठ एवं जनता के नेताओं की कोई कमी नही है परंतु ऐसे अपराधी लोगों की संख्या में भी कोई कमी नही है।