Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी कुछ रुकी सी थी ख्वाइशें कुछ अधूरी सी थी सप

ज़िन्दगी कुछ रुकी सी थी
ख्वाइशें कुछ अधूरी सी थी
सपना तो था गोलकीपर बनना
पर किस्मत मे कुछ और मंजूरी थी।।

जानती है आज जिसे धोनी नाम से दुनिया पूरी
ज़िन्दगी उसकी भी बहुत संघर्ष से भरी थी
बचपन मे ना साथ मिला माता पिता का
पर उसकी बड़ी बहन साथ हमेशा खड़ी थी।।

टिकिट कलेक्टर से शुरू हुई असल जिंदगी
बाद फिर नींव बने अंतर्राष्ट्रीय टीम की
क्या क्या किस्से में अब बयान करूँ जब
कहानी गोलकीपर से विकिट कीपर तक बनी

याद करूँ वो 2007 का ICC वर्ल्ड कप
या फिर बताऊ टेस्ट मे नम्बर 1 का खिताब
हर जगह है धोनी ने फिर बाज़ी मारी
टीम भारत शिखर तक पहुचाई।।

कैसे भूल सकता है कोई 2011 का वर्ल्ड कप
जिसमे है सपना पूरा सचिन का भी हुआ
फाइनल का वो मैच श्रीलंका के संग
धोनी ने फिर अपने अंदाज मे जीत दिलाई।।
मेरी कलम✍️✍️
©jai_writes_ #dhoni 
#birthday 
#yqbaba 
#yqquotes 
#yqtales 
#yqdidi 
#yourquotebaba 
#yourquote
ज़िन्दगी कुछ रुकी सी थी
ख्वाइशें कुछ अधूरी सी थी
सपना तो था गोलकीपर बनना
पर किस्मत मे कुछ और मंजूरी थी।।

जानती है आज जिसे धोनी नाम से दुनिया पूरी
ज़िन्दगी उसकी भी बहुत संघर्ष से भरी थी
बचपन मे ना साथ मिला माता पिता का
पर उसकी बड़ी बहन साथ हमेशा खड़ी थी।।

टिकिट कलेक्टर से शुरू हुई असल जिंदगी
बाद फिर नींव बने अंतर्राष्ट्रीय टीम की
क्या क्या किस्से में अब बयान करूँ जब
कहानी गोलकीपर से विकिट कीपर तक बनी

याद करूँ वो 2007 का ICC वर्ल्ड कप
या फिर बताऊ टेस्ट मे नम्बर 1 का खिताब
हर जगह है धोनी ने फिर बाज़ी मारी
टीम भारत शिखर तक पहुचाई।।

कैसे भूल सकता है कोई 2011 का वर्ल्ड कप
जिसमे है सपना पूरा सचिन का भी हुआ
फाइनल का वो मैच श्रीलंका के संग
धोनी ने फिर अपने अंदाज मे जीत दिलाई।।
मेरी कलम✍️✍️
©jai_writes_ #dhoni 
#birthday 
#yqbaba 
#yqquotes 
#yqtales 
#yqdidi 
#yourquotebaba 
#yourquote
jaigupta4833

Jai Gupta

New Creator