Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक पग बढ़ता आगे मगर हट जाता पीछे, कोई पास रहकर भी

एक पग बढ़ता आगे मगर हट जाता पीछे, कोई पास  रहकर भी है दूर, ढूंढता जिसे। है गीतों के बोल में नाम उसका ही, अधुरो पे आते आते महक उठता मन ही । छू लू उसे हवाओ मे इन हाथों से, कह दूं महकते चन्दन को अपने भावों से। एक पग बढ़ता आगे मगर हट जाता पिछे, कोई पास रहकर भी दूर, ढूंढता जिसे, झरनो के सरगम कहते, हो झंकार का साथ,समय का पल पल कहता चाहिए तुम्हारा साथ।।

©Rimjhim's World
  #nojotopoetryhindi ( चाहिए तुम्हारा साथ )👈🌹🌹🎀🎀💞

#nojotopoetryhindi ( चाहिए तुम्हारा साथ )👈🌹🌹🎀🎀💞 #कविता

330 Views