सभी को सब कुछ चाहिए स्वतंत्रता समानता का अधिकार लबालब घड़ा चाहिए आती है बारी जब कर्तव्य पालन की पीछे हटने में भी फिर नम्बर एक स्थान चाहिए ऐसे कैसे सब मिलेगा तुम्हें जो चाहा तुमने अधिकार के साथ कर्तव्य का निर्वहन भी तो होना चाहिए कह देना कि 'मेरा काम नहीं यह' अपनी स्वार्थी सोच पर भी तुम्हें अंकुश लगाना चाहिए सब को सब मिले सब बढ़ें आगे एकजुट होकर फिर 'देश-उत्थान' का प्रण लेना चाहिए Muनेश..Meरी✍️🌿 #cinemagraph#yqDeshbhakti