Nojoto: Largest Storytelling Platform

तस्वीर जहां के फरिश्तों की तकदीर बदल गयी , आईना जो

तस्वीर जहां के फरिश्तों की तकदीर बदल गयी ,
आईना जो देखा कि तस्वीर बदल गयी,
दूर से जहां उनका रोशन नजर आया,
रोशनदान से देखा तो हर चीज बदल गयी,

उन चमचमाते महलों मे शायद जगमगाता नसीब था ,
सजदा करने को वहां हर बन्दा शरीक था,
पर देखकर उनका सच आज हीर बदल गयी 
आईना जो देखा कि तस्वीर बदल गयी,

जमाने की हर खुशी को बस उनसे ही करार था ,
हर फैली झोली को उनकी दुआओं का इंतज़ार था
पर देखा काले दानों को फ़ैली वो चीर बदल गई,
आईना जो देखा कि तसवीर बदल गई
जहां के ........
आईना जो ....
..
.. #taswir #love #society #hindi ,#poetry
तस्वीर जहां के फरिश्तों की तकदीर बदल गयी ,
आईना जो देखा कि तस्वीर बदल गयी,
दूर से जहां उनका रोशन नजर आया,
रोशनदान से देखा तो हर चीज बदल गयी,

उन चमचमाते महलों मे शायद जगमगाता नसीब था ,
सजदा करने को वहां हर बन्दा शरीक था,
पर देखकर उनका सच आज हीर बदल गयी 
आईना जो देखा कि तस्वीर बदल गयी,

जमाने की हर खुशी को बस उनसे ही करार था ,
हर फैली झोली को उनकी दुआओं का इंतज़ार था
पर देखा काले दानों को फ़ैली वो चीर बदल गई,
आईना जो देखा कि तसवीर बदल गई
जहां के ........
आईना जो ....
..
.. #taswir #love #society #hindi ,#poetry