मालुम नहीं मालुम नहीं में अकेली हुं, या किया जा रहा है। उम्मीदों को मेरी चुन-चुन कर, तोडा जा रहा है। बात गेरो कि है ही , नहीं, अपनों के द्वारा ही, मुझे अकेला किया जा रहा है। जा ना सकु रोशनी में, फिर कभी, कुछ इस तरहां , मुझे अंधेरों में घेरा जा रहा है। यकीं करूं तो भी करूं किस पें ? मेरा सब कुछ लेके मुझे अश्कों के, सहारे छोड़ा जा रहा है। मालुम नहीं में अकेली हुं, या किया जा रहा है। ©pinky sharma 💕 #pswrites_dil_se #nojohindi #nogotoenglish #nogoto_shyari #nogotohindi #WOMENSAD