Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे खुद नहीं मालूम, कि आखिर ये हुआ क्या है ? लोग

मुझे खुद नहीं मालूम, कि आखिर ये हुआ क्या है ?
लोग हैं कि, मुझी से आकर पूछते हैं, हुआ क्या है ?

हर शख़्स चला जाता है, मुझ पर इल्ज़ाम लगाकर.,
किस - किससे पूछूं आखिर, कि मेरी खता क्या है ?

मर्ज हो अगर किसी को , तो फिर इस कदर हो की.,
मुआलिज खुद पूछे , बता तेरे दर्द की दवा क्या है ?

क्यों घेर लेती है ये मुसीबतें , बार-बार मुझे आकर.,
कोई मुझे बताये कि , मेरे नसीब में लिखा क्या है ?

बस चंद लफ़्ज़ों में, असल मतलब समझा गया वो.,
मैंने किसी फ़कीर से पूछा लिया था , खुदा क्या है ?

असलियत मालूम है मुझको , इन अच्छे लोगों की.,
मियां, अगर मैं बुरा हूं, तो फिर इसमें बुरा क्या  है ?

फ़िज़ूल है 'बिट्टू', जमाने भर से गिले-शिकवे रखना.,
छोड़ो अब, आखिर इन सब बातों में, रखा क्या है ?

-  βαℓяαм #क्या_है
मुझे खुद नहीं मालूम, कि आखिर ये हुआ क्या है ?
लोग हैं कि, मुझी से आकर पूछते हैं, हुआ क्या है ?

हर शख़्स चला जाता है, मुझ पर इल्ज़ाम लगाकर.,
किस - किससे पूछूं आखिर, कि मेरी खता क्या है ?

मर्ज हो अगर किसी को , तो फिर इस कदर हो की.,
मुआलिज खुद पूछे , बता तेरे दर्द की दवा क्या है ?

क्यों घेर लेती है ये मुसीबतें , बार-बार मुझे आकर.,
कोई मुझे बताये कि , मेरे नसीब में लिखा क्या है ?

बस चंद लफ़्ज़ों में, असल मतलब समझा गया वो.,
मैंने किसी फ़कीर से पूछा लिया था , खुदा क्या है ?

असलियत मालूम है मुझको , इन अच्छे लोगों की.,
मियां, अगर मैं बुरा हूं, तो फिर इसमें बुरा क्या  है ?

फ़िज़ूल है 'बिट्टू', जमाने भर से गिले-शिकवे रखना.,
छोड़ो अब, आखिर इन सब बातों में, रखा क्या है ?

-  βαℓяαм #क्या_है
nojotouser1256931064

Balram Batra

New Creator