उसका पता कोई क्या बताएगा, जिसने मृत्यु को प्राप्त कर लिया हो, तुम हरदम उसे याद करोगे, पर कोई ना उसे ढूंढ पाएगा, तुम दर-बदर भट्टकोगे , पर कुछ न समझ में तुम्हारे आएगा, यह जीवन का सत्य है , जो चला गया वह लौट कर फिर कभी न आएगा, मोहब्बत होगी अगर उन्हें तुमसे, तो सपनों में तुमसे मिलने जरूर आएगा, उसका पता भला कोई क्या बताएगा, जो जीवन के रंगमंच से अभिनय कर के चला जाएगा!! उसका पता #उसकापता #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi